ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय, वीरपुर का उद्देश्य कला एवं विज्ञान संकायों में छात्र-छात्राओं को स्नातक स्तर तक को शिक्षा के लिए पूर्णतः समर्पित एवं सुविज्ञ प्राध्यापकों का सानिध्य प्राप्त करना है जिससे भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की एक अंगीभूत इकाई के रूप में इस संस्था को शीर्ष स्थान प्राप्त हो सके। महविद्यालय परिवार का एक संकल्प इसके छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों के उत्तम एवं आदर्श नागरिक चरित्र का विकास करना भी है। इस पुनीत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अच्छे व्यक्ति की संरचना, अनुशासन, सदाचार एवं कर्तव्य परायणता को प्रोत्साहन देना तथा महाविद्यालय के अनवरत विकास के लिए कार्यक्रमों को एक रूपरेखा का निर्माण जैसे बिन्दुओं पर हमने अपना ध्यान केन्द्रित किया है। साथ ही एन.एस.एस. के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अनुशासन, सामाजिक सेवा एवं सामाजिक समरसता की शिक्षा दी जाती है क्योंकि किसी भी समाज एवं देश का आने वाला कल इस डि बात पर निर्भर करता है कि उसकी आने वाली पीढ़ी को कैसी शिक्षा दी जा रही है। शिक्षालय वह संस्थान है जहाँ मानवीय संस्कारों मूल्यों एवं आदशों का सृजन, पल्लवन, पुष्पन एवं फलन होता है। महाविद्यालय समाज ने अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने वाला एक प्रमुख शिक्षण संस्थान है जिसका लक्ष्य देश को युवा पीढ़ी को शैक्षणिक, मानसिक, सृजनात्मक शारीरिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक जीवन दर्शन के चरमोत्कर्ष तक पहुँचाना है। ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय, वीरपुर इस अनुमण्डल की एक महान् शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धि है।
छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर बन्धुओं, अभिभावकों एवं सभी विचारशील तथा प्रबुद्ध नागरिकों का सहयोग लेकर इस महाविद्यालय को एक अनुकरणीय आदर्श संस्था के रूप में प्रतिस्थापित करना भी हमारा अभीष्ट है।
शुभकामनाओं के साथ !
प्रो. (डॉ.) राजीव सिन्हा
प्रधानाचार्य